विक्की कैटरीना (Vicky Kaushal Katrina Kaif) और रणबीर आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) से लेकर रिचा अली (Richa Chaddha Ali Fazal) तक,
कई सेलेब्रिटी कपल्स शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani),
जिन्हें 'शेरशाह' फिल्म में देखा गया था, सात फेरे ले सकते हैं. दोनों की तरफ से तो कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन शादी के वेन्यू को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है..
वेडिंग वेन्यू ढूंढ रहे हैं Sid-Kiara
दोनों की ही तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि उनकी शादी कब और कहां होगी. बता दें कि दोनों की शादी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं,
जिनमें शादी की डेट्स और वेन्यू को लेकर बातें कही जा रही हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ये कपल चंडीगढ़ या फिर गोवा में शायद के लिए वेन्यू की तलाश कर रहा है.
शादी को लेकर बड़ा अपडेट
कपल के एक करीबी की तरफ से Pinkvilla को यह आदेत दिया गया है कि पिछले के महीने से सिद्धार्थ और कियारा वेडिंग लोकेशन्स की तलाश कर रहे हैं.
इस दौरान दोनों ने चंडीगढ़ के The Oberois Sukhvilas Spa & Resorts को कॉन्टैक्ट किया है. बता दें कि यहीं पर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी हुई थी.
सोर्स से यह भी पता चला है कि पहले ये गोवा में शादी करने कका भी सोच रहे थे लेकिन फिर वो प्लान ड्रॉप कर दिया गया.
सिद्धार्थ कियारा की चुप चुपके हो रही शादी की तैयारियां, चलिए जानते है क्या है शादी में सीद कियारा का वेडिंग प्लान !