तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा पिछले कई सालों से शो से जुड़े रहे. 14 साल का साथ रहा लेकिन आखिर शो छोड़ गए..
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स के साथ विवाद के बाद उन्होंने शो छोड़ा लेकिन शैलेश लोढ़ा ने इस पर अब तक चुप्पी साध रखी है.
हालांकि रह-रहकर मेहता साहब के दिल में टीस उठती रहती है और फिर दर्द शब्दों से बयां होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम पर फिर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है जिससे लोगों के कान खड़े हो गए हैं. शैलेश का छलका दर्द !
शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा वो इशारों ही इशारों में वो सब कह जाते हैं जो साफ-साफ ना कहा जाए. इस बार भी शायद उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा –
''औरों के हक का जोड़ा सब उसने किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा,
इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी
जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा''
जैसे ही शैलेश लोढ़ा ने ये पोस्ट शेयर की तो अब लोगों के कान भी खड़े हो गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर शैलेश लोढ़ा ने
शैलेश लोढ़ा ने ये बातें किसके लिए कही. क्या ये तंज असित मोदी पर था और क्या ये बात तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए कही गई है.
आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा से पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कई कलाकार छोड़ चुके हैं. दिशा वकानी, गुरचरण सिंह, मोनिका भदौरिया, नेहा मेहता,
निधि भानुशाली, राज अनादकट ने शो को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया था और उसके बाद वो फिर कभी वापस नहीं लौटे.
सालो बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता का छलका दर्द, कहा वो मुझे गलत जगह पे..