Shailesh Lodha Quits TMKOC: बीते कई दिनों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो छोड़ने की खबरें आ रही थीं.
शैलेश लोढ़ा इस शो में जेठालाल के करीबी दोस्त का रोल निभाते हैं. लेकिन अब इन खबरों पर एक ट्टीट ने मुहर लगा दी है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बौछार हो गई.
दरअसल, Shemaroo Tv के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ है. इस ट्वीट में कैप्शन के अलावा एक छोटा सा वीडियो भी रिलीज किया है जिसमें शैलेश लोढ़ा नए शो में नजर आ रहे हैं.
इस ट्वीट में लिखा है- 'वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ ShemarooTV पर.'
उसमें शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) नजर आ रहे हैं. ऐसे इस शो के टीजर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने की अटकलों को कंफर्म जरूर कर दिया है.
खास बात है कि शैलेश लोढ़ा इस शो से करीब 14 साल से जुड़े हुए हैं. ऐसे में शैलेश का शो को छोड़ना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का इस शो को अलविदा कहना फैंस को इस वजह से भी खलेगा क्योंकि फैंस पहले से ही दयाबेन को मिस कर रहे हैं.
अब तक शो के मेकर्स जैसे-तैसे इस शो की कहानी को आगे बढ़ा रहे थे. ऐसे में दो किरदारों का शो से किनारा कर लेना मेकर्स के लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है.
शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा तारक मेहता शो के प्रोडूसर ने तोड़ी चुप्पी ! पूरा पढ़ने के लिए रीड मोर पे क्लिक करे !