Shailesh Lodha News:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा अब शैलेश लोढ़ा नहीं हैं. ये खबरें पिछले एक महीने से छाई हुई हैं.
लेकिन क्या सच में इस कलाकार ने शो को अलविदा कह दिया है. ये सवाल क्यों क्यों उठा रहे है सभी लोग चलिए बताते हैं आपको.
शो में अब भी नजर आ रहे हैं शैलेश लोढ़ा
पोपटलाल की शादी वाले एपिसोड से लेकर दयाबेन की वापसी वाले एपिसोड तक कई हफ्ते बीत चुके हैं
लेकिन शैलेश लोढ़ा बाकी कलाकारों के साथ नजर नहीं आ रहे हैं जिससे हर किसी को यकीन हो गया था कि वो शो को वाकई अलविदा कह चुके हैं
लेकिन जब भी एपिसोड खत्म होता है तो शैलेश लोढ़ा उस खास एपिसोड को लेकर अपनी विशेष टिप्पणी के साथ अभी भी नजर आ रहे हैं.
जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा ने अभी भी नहीं छोड़ा है और वो जल्द ही शो में वापसी करेंगे.
राज अनादकट में नहीं आ रहे शो में नजर
वहीं जहां शैलेश लोढ़ा की शो में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है तो वहीं शो का एक और कलाकार नजर नहीं आ रहा है
और वो राज अनादकट जो काफी समय से टप्पू के रोल में नजर आ रहे हैं. पिछले कई एपिसोड से राज अनादकट शो सो गायब है.
शो में दिखाया जा रहा है कि वो पढ़ाई के सिलसिले में कहीं गए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है.
अगर ये सच है तो ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस के लिए वाकई निराशा से भरी बात है क्योंकि उनके फेवरेट कलाकार शो को अलविदा कहते जा रहे हैं
घर प्रवेश करते ही अनुपमा की जेठानी नहीं करने देगी रसम पूरी, अनुपमा सिखाएगी जेठानी को सबक !
Read More Stories