बॉक्स ऑफिस पर जब बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्में बैठ रही हैं, तो उन्हें बचाने के रास्ते भी ढूंढे जा रहे हैं. बड़े सितार अब पूरी तरह से फैन्स के भरोसे हैं.

यही कारण है कि वे अपने साथ-साथ दूसरे सितारों के फैन्स को भी संग जोड़ने में लगे हुए हैं. इसलिए वे एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो रोल कर रहे हैं.

बीते अगस्त में शाहरुख खान आर. माधवन की रॉकेट्री, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में नजर आए.

25 जनवरी  2023 को जहां शाहरुख खान की पठान रिलीज होने वाली है, वहीं अगले साल दीवाली पर सलमान खान अपनी टाइगर 3 लेकर आने वाले हैं.

खास बात यह कि दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर एक ही हैं, आदित्य चोपड़ा. पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण हैं, जबकि जॉन अब्राहम विलेन बने हैं.

फिल्म में अंडरकवर पुलिस अधिकारी बने शाहरुख विलेन से अपने पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे. मीडिया में आई खबरों के अनुसार,

पठान में सलमान कैमियो रोल में दिखेंगे, जब वह हैलीकॉप्टर से लैंड करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में घिरे शाहरुख खान को बचाने के लिए आसमान से उतरेगें.

वहीं जहां तक सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख के कैमियो रोल की बात है तो अभी साफ नहीं है कि उनका रोल क्या होगा.

यह फिल्म पहले अगले साल ईद पर 21 अप्रैल को रिलीज होनी थी, परंतु अब इसे अगले साल दीवाली तक के लिए बढ़ा दिया गया है.