सत्यमेव जयते 2 Review सत्यमेव जयते को भ्रष्टाचार और सत्ता के लालच को निपटाते हुए आगे बढ़ता है. फिल्म आपको 80 के दशक की वाइब्से देगी.
इस कहानी के बीच में बलात्कार, नारी शक्ति, देशभक्ति जैसी भी तमाम बातें भी जोड़ी गई हैं और किसी तरह कहानी को खींचा गया है।
करप्शन के अलावा फिल्म में किसानों की आत्महत्या, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, लोकपाल बिल जैसे मुद्दों को दिखाया गया है.
जॉन अब्राहम अपने किरदारों में काफी कम्फर्टेबल रहते है पर इसबार ट्रिपल रोल की वजह से इतना कम्फर्टेबले नहीं दिखे, इस मूवी में वह पिता और जुड़वा बेटों के किरदार में दिखे.
डबल या ट्रिपल रोल में ऐसे कलाकारों को लिया जाता है जो अभिनय में माहिर होते हैं। जॉन अब्राहम को ट्रिपल रोल में देखना आसान नहीं है। सभी जगह वे एक जैसे नजर आते हैं, एक्सप्रेशनलेस।
दिव्या खोसला कुमार ने अपना किरदार बखूबी निभाया. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट गौतमी कपूर, अनूप सोनी, जाकिर हुसैन ने अपना पार्ट बखूबी निभाया.
फिल्म का साउंडट्रैक काफी अच्छा है जो कानों को सुकून दे. फिर चाहे तेनु लहंगा गाना हो या करवा चौथ ट्रैक मेरी जिंदगी है तू हो.
क्यों देखें
अगर आपको मसाला और एक्शन से भरी फिल्में पसंद है तो आपको ये फिल्म पसंद आएगी. साथ ही अगर आपको जॉन को 3 अलग-अलग अवतार में देखना है तो ये फिल्म देख सकते हैं.
फिल्म की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर और गानों को जिस तरह पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे लगता है कि फिल्म पहले दिन 6-7 करोड़ रुपये कमा सकती है.
सलमान की फिल्म से होगी टक्कर
सलमान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ से टक्कर होने वाली है, अब देखना ये है कि इस बॉक्स ऑफिस टक्कर में कौन बाजी मारता है