Salman Khan Salary Big Boss 16: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आये दिन चर्चा में रहते है। सलमान खान लगातार बिग बॉस के सीज़न्स को होस्ट कर रहे है।
बिग बॉस के आनेवाले सिसन 16 में सलमान खान को होस्ट के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन सलमान खान ने जो फीस की मांग की है वह शो के मेकर्स के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है।
हर बार सलमान बिग बॉस के सिसन के लिए मोटी रकम चार्ज करते है लेकिन इस बार सलमान ने इतनी मोटी रकम की दिमांग रख दी है की बिग बॉस के मेकर्स के लिए मानो पैरो तले ज़मींन ही खिसक गई हो।
कर्स पूरी करेंगे सलमान खान की यह डिमांड ? आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सलमान खान की फीस है जो उन्होंने बिग बॉस के नए सीज़न को होस्ट करने के लिए मांग ली है।
सिर्फ चार पांच महीने चलने वाले बिग बॉस जिसमें शनिवार और रविवार को ही सलमान खान नजर आते हैं, उसके लिए उन्होंने इतनी बड़ी फीस की मांग कर दी है।
इस शो की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच शो की जान सलमान खान ने मेकर्स के सामने अपनी फीस को तीन गुना बढ़ाए जाने की मांग कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान को सीज़न 15 होस्ट करने के लिए करीब 350 करोड़ रूपये मिले थे। इससे पहले सलमान की फीस में मामूली इजाफा ही होता रहा है,
लेकिन अब खबर है कि सलमान ने इस बार मेकर्स से साफ साफ कर दिया है। कि उन्हें फीस बढ़ाकर दी जाए, जो करीब 1050 करोड़ रूपये है।
सलमान की इस मांग से शो के मेकर्स के हाथ पैर फूल गए हैं लेकिन अगर सलमान ने ये शो छोड़ दिया तो ना तो ये शो चलेगा और ना ही इससे मोटी कमाई होगी।
इसलिए मेकर्स चाहकर भी सलमान की डिमांड को नज़र अन्दाज़ नहीं कर सकते आप देखते हैं कि सलमान को इतनी फीस मीलती है या शो के मेकर्स उन्हें हटाकर किसी दूसरे होस्ट को लेते हैं।
सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान को पछाड़कर अक्षय कुमार बन गए नंबर 1 एक्टर, जाने पूरी खबर !