करीना कपूर और सैफ अली खान ने लगभग 4 से 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2012 में शादी कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया.

करीना के इस फैसले से ना सिर्फ फैंस बल्कि कपूर परिवार भी काफी हैरान था और उन्होंने उस वक्त बेबो को समझाने की लाख कोशिश की थी

लेकिन करीना सैफ के लिए दीवानी थीं और उन्हें हर कीमत पर अपना बनाना चाहती थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने रिवील किया कि..

उन्हें सैफ से शादी ना करने की खूब सलाह मिली थी. इसके पीछे की वजह सैफ का तलाकशुदा या फिर पहले से दो बच्चों का पिता होना नहीं था..

बल्कि करीना को उस वक्त करियर का वास्ता देकर इस शादी से रोकने की खूब कोशिश हुई थी.करीना कपूर को उस वक्त समझाया गया था कि..

उन्हें ये शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगी तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा. इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेस के साथ काम करना कोई नहीं चाहता.

लेकिन उस वक्त करीना अपने फैसले पर अडिग थी. इंडस्ट्री में उन्हें उस वक्त 12-13 साल ही हुए थे लेकिन फिर भी वो अपने करियर को लेकर कॉन्फिडेंट थीं.

उस वक्त करीना कपूर ने साफ-साफ कह दिया था कि जिन्हें उनके साथ काम करना होगा वो करें और नहीं करना होगा तो नहीं करें. अगर उन्हें काम नहीं भी मिला तो वो..

घर बैठ जाएंगी या फिर कुछ और करेंगीं. लेकिन सैफ से शादी वो जरूर करेंगी. बस फिर क्या था बेबो के फैसले के आगे सब हार गए.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा हुवे एक दूसरे से दूर, करोडो रूपये के घर से जुडी है वजह !