हम सब जानते हैं कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सभी के लाख मना करने और समझाने के बाद भी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की.

उस वक्त सैफ के तलाकशुदा होने और करीना को करियर का वास्ता देकर शादी ना करने के लिए मनाया गया पर करीना टस से मस नहीं हुईं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब सैफ ने करीना को प्रपोज किया तो करीना ने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई बार साफ-साफ..

कई बार साफ-साफ इस रिश्ते से इंकार कर दिया था और इसकी वजह का खुलासा हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में किया.

इस वजह से हां नहीं कह रही थीं करीना सैफ के प्रपोजल को मना करने के पीछे उस वक्त करीना कपूर के पास एक ही वजह थी कि वो थोड़ा और वक्त चाहती थीं

उन्हें लग रहा था कि शायद ये सब काफी जल्दी हो रहा है. इसलिए उन्होंने हर बार शादी का प्रपोजल ठुकराया. वहीं जब करीना शादी के लिए रेडी हुईं तो..

उन्होंने घरवालों को ये बात बताई उस वक्त हर किसी ने करीना को शादी करने से रोका था. उनका कहना था कि उनका करियर..

शादी के बाद खत्म हो जाएगा. लेकिन करीना उस वक्त फैसला ले चुकी थीं कि वो सैफ से शादी करेंगीं और उन्होंने इसके लिए सभी को मना लिया.

भूलभलैया 3 में कियारा की जगह कार्तिक इस बड़ी हेरोइन के साथ करेंगे रोमांस, कियारा का फिल्म से कटा पत्ता !