बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी बी टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है.
इस रॉयल कपल की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग जमा हो जाते हैं. वहीं पैपराजी भी इस कपल को कैमरे में कैद करने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं.
लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सैफ भी एक फोटोग्राफर पर अपना आपा खो बैठे थे जब उन्हें करीना कपूर खान के साथ स्पॉट किया गया था.
ये वाकया सैफ करीना की शादी से पहले का है. बताया जाता है कि सैफ और करीना उन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखना चाहते थे.
ऐसे में जब वे डिनर के लिए बाहर गए तो शटरबग्स ने उन्हें एक साथ स्पॉट किया और कैमरों में क्लिक भी कर लिया.इस फोटोग्राफर ने चौकानेवाला खुलासा किया है..
वो बताते हैं, "हमें एक टिप मिली करीना और सैफ बांद्रा के किसी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचा है. वहां होटल के बहार ज्यादा सिक्योरिटी थी."
फोटोग्राफर ने बताया इस दौरान सैफ और बेबो अपने रिश्ते की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए एक साथ क्लिक करने से खुश नहीं थे.
उन्होंने बताया, "थोड़ी देर में - अचानक दोनो एक साथ में बाहर आए. जैसे ही तस्वीरें क्लिक करनी शुरू की गईं तो करीना कपूर चिल्लाले लगीं और बोलीं 'प्लीज ऐसा मत करो. आप मेरा फोटो मत निकलें.
सैफ अली खान का फूटा गुस्सा फोटोग्राफर आगे कहते हैं, "फिर दोनों चले गए और वापस होटल के अंदर चले गए। उस समय तक हम लोगों ने बहुत सारे तस्वीरें शूट कर ली थीं लेकिन..
हम लोगों का ऐसा था की और तस्वीरें मिलनी चाहिए क्योंकि बाहर तो आएंगे वो लोग. फिर सैफ एक दम गुस्से में आके बोले..
फिर सैफ एक दम गुस्से में आके बोले 'अभी मेरा पिक्चर जो शूट किया आपने, अगर तुमने फिर से तस्वीरें क्लिक की तो मैं तुम्हें पीट दूंगा. मैं तुम्हारा कैमरा तोड़ दूंगा."
कपिल शर्मा ने फिर उड़ाया अक्षय कुमार का सरेआम मज़ाक ! अक्षय का यह रहा रिएक्शन, रीड मोर पे क्लिक करके पूरा पढ़े..