इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है.
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिससे BCCI काफी नाराज है और दोनों के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच एक टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत से पहले
रोहित शर्मा और विराट कोहली लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए हैं. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराईं.
टीम के सीनियर खिलाड़ियों की इस हरकत से बोर्ड बहुत नाराज हैं और बोर्ड से जल्द ही दोनों दिग्गजों को चेतावनी मिलने वाली है.
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने इनसाइडस्पोटर्स से कहा, 'इंग्लैंड में कोरोना का खतरा कम होने के बावजूद खिलाड़ियों को अधिक सावधान रहना चाहिए.
हम टीम को थोड़ा सावधान रहने के लिए कहेंगे.' ऐसी भी खबरें आई थी कि रोहित और विराट ने बिना मास्क पहने ही शॉपिंग भी की थी.
कोरोना की वजह से रद्द हुई थी सीरीज
ये एकमात्र टेस्ट पिछले साल कोरोना की वजह से रद्द हुए पांचवें टेस्ट की भरपाई करने के लिए खेला जाएगा.
ऐसे में BCCI खिलाड़ियों को बिल्कुल भी छुट नहीं देना चाहती है. ब्रिटेन में कोविड-19 के रोजाना 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
टीम इंडिया की टेंशन हुवी दूर, रोहित शर्मा को मिला नंबर 4 पर खेलने वाला युवराज सिंह जैसा घातक बल्लेबाज़ !