आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का क्या हाल हुआ है ये सभी ने देखा.

खुद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसा दिग्गज कप्तान भी इस टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर होने से नहीं बचा पाया.

लेकिन धोनी के हाथ में जब तक सीएसके की कप्तानी आई तब तक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी कप्तानी में टीम की नैया डुबा चुके थे.

जडेजा को इस टीम की कप्तानी सीजन के पहले मैच से पहले ही मिल गई थी. जडेजा ने 8 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की.

जिसमें सिर्फ 2 मैचों में सीएसके की टीम जीती. बाकी के 6 मैच इस टीम को गंवाने पड़े. कप्तानी में जडेजा ज्यादा एक्टिव दिखे भी नहीं

वो धोनी के हाथों में सब सौंप कर ज्यादातर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते थे. ऐसे में ये बात तो साफ है कि इस खिलाड़ी में कप्तानी का दम तो नहीं है.

वहीं अगर धोनी (MS Dhoni) की बात करें तो ये उनका इस टीम के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर आखिरी सीजन भी हो सकता है.

धोनी ने तो सीएसके की कप्तानी इस सीजन के पहले ही छोड़ दी थी. लेकिन उन्हें जडेजा के हटने के बाद एक बार फिर से टीम की कमान को अपने हाथों में लेना पड़ा.

हालांकि बल्ले से उनकी फॉर्म पिछले 2-3 सालों में बेहद खराब रही है. ऐसे में ये दिग्गज शायद आखिरी बार टीम के लिए खेलता हुआ नजर आ रहा है.

35 साल के रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारतीय टीम का नया कप्तान ? जानने के लिए रीड मोर पर क्लिक करे !