'बिग बॉस 15 को थोड़ा मजेदार बनाने के लिए शो के मेकर्स लगातार मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में चार लोग बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में पहुंचे.

Instagram/imrashamidesai

जिनमें से एक हैं रश्मि देसाई (Rashami Desai). एक्ट्रेस का कनेक्शन इन दिनों उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ ज्यादा गहरा होता नजर आ रहा है.

Instagram/imrashamidesai

बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कुछ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

Instagram/imrashamidesai

इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने उमर रियाज (Umar Riaz) को गलत तरीके से छुआ है.

Instagram/imrashamidesai

ये वीडियो जिस एंगल से लिया गया है उसे देखकर तो यही लग रहा है रश्मि  ने उमर रियाज का बट छुआ है और अब इसे ही लेकर सोशल मीडिया पर बहस होने लगी है. कई लोग अब एक्ट्रेस के खिलाफ उतर आए हैं.

Instagram/imrashamidesai

कई लोगों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है जिसमें यह अनुमान लगाया गया है कि रश्मि ने उमर के बट को उसकी सहमति के बिना छुआ था.

Instagram/imrashamidesai

वे अपना गुस्सा जाहिर करते रहे हैं. हालांकि, अगर आप वीडियो को करीब से देखते हैं, तो रश्मि उमर को उसके घुटने पर अचानक झटका देकर उसे चिढ़ा रही हैं.

Instagram/imrashamidesai

रही बात उमर (Umar Riaz) को छूने की तो ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि रश्मि (Rashami Desai) ने तो अपने हाथ कोट की जेब से निकाले ही नहीं.

Instagram/imrashamidesai

आपको बता दें, रश्मि देसाई 'बिग बॉस 13' का हिस्सा थीं. इस शो ने बहुत ज्यादा टीआरपी बटोरी थी. इसी वजह से जब भी बिग बॉस की टीआरपी गिरती है तो उन्हें शो में बुला लिया जाता है.

Instagram/imrashamidesai

रश्मि देसाई और राखी सावंत को बिग बॉस का टीआरपी गेनर माना जाता है और यही वजह है कि इन्हें बतौर गेस्ट समय-समय पर शो में बुलाया जाता रहा है.

Instagram/imrashamidesai

करण कुंद्रा रिलेशनशिप्स एंड अफेयर्स करण अपनी लवस्टोरी की वजह से बहुत चर्चे में रहा करते है। जाने बिग बॉस के करण कुंद्रा की कितनी गर्ल फ्रेंड्स थी। और उनके अफेयर्स के बारेमे

Instagram/@kkundrra