कई दिनों से ये अफवाहें सामने आ रही हैं कि दीपिका और रणवीर के बीच कुछ दिक्कतें आ रही हैं और दोनों का रिश्ता एक बुरे समय से गुजर रहा है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स यह तक कह रही हैं कि दीपिका और रणवीर जल्द अलग होने वाले हैं. अब तक तो दीपिका या रणवीर में से किसी ने कुछ भी नहीं कहा था लेकिन..

लेकिन अब दीपिका पादुकोण ने तलाक की खबरों के बीच अपने और रणवीर के रिश्ते पर एक बयान दिया है..

बता दें कि आखिरकार दीपिका पादुकोण ने डिवोर्स की खबरों पर चुप्पी तोड़कर एक बयान दिया है. बता दें कि दीपिका ने..

पूर्व एक्ट्रेस, मेगन मार्कल (Meghan Markle) के साथ एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया जिसमें उन्होंने अपने और रणवीर के रिश्ते को लेकर भी बातें कही हैं.

पॉडकास्ट में दीपिका ने कहा- 'काम की वजह से रणवीर और मैं काफी समय से एक दूसरे से दूर हैं और एक हफ्ते के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद वापस लौटे हैं.

वो मुझे देखकर काफी खुश होंगे.' पॉडकास्ट में दीपिका के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि आज भी रणवीर और दीपिका..

एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, दोनों के बीच कोई दरार नहीं आई है और दोनों तलाक नहीं ले रहे हैं.बता दें कि तलाक की खबर एक रैंडम ट्वीट से उड़ी थी..

बता दें कि तलाक की खबर एक रैंडम ट्वीट से उड़ी थी जब किसी ने लिख दिया था कि रणवीर और दीपिका के बीच चीजें ठीक नहीं हैं.

सेफ अली खान की पहली शादी में सिर्फ इतने साल की थी करीना कपूर, उम्र जान उड़ जाएंगे होश !