मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज (रविवार को) मां बन गई हैं.
आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. इस बीच, आलिया भट्ट की बेटी के नाम को लेकर..
सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, आलिया भट्ट ने बेबी के जन्म से पहले ही उसके नाम को लेकर संकेत दे दिए थे. बेबी का यह नाम काफी यूनिक है
आलिया भट्ट की बेटी का नाम
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो तब का है जब आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रमोशन कर रही थीं. इंटरव्यू में आलिया भट्ट से पूछा गया था कि..
अगर उनका नाम आलिया की जगह कुछ और होता तो वह किस नाम को चुनतीं. इसके जवाब में आलिया भट्ट ने अपना फेवरेट नाम बताया था.
आलिया-रणबीर के नाम से बना बेटी का नाम आलिया भट्ट ने अपना फेवरेट नाम आयरा (Ayra) बताया था. आयरा नाम की खासियत है कि..
इसकी शुरुआत में आलिया नाम का पहला अक्षर 'आ' है और इसके आखिर में रणबीर नाम का पहले अक्षर 'रा' है. तब ये अनुमान लगाया गया कि बेटी का नाम आयरा रख सकती हैं.
'आयरा' नाम का अर्थ क्या है?
जान लें कि आलिया भट्ट के पसंदीदा नाम, 'आयरा' का अर्थ भी काफी खूबसूरत है. आयरा का मतलब होता है कि..
आयरा का मतलब होता है कि वो जिसका सम्मान हो, जिससे लोग प्रेरित हों. आयरा जो नाम है, वह विद्या की देवी मां सरस्वती का एक नाम है.