न्यूली मॉम और डैडी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पैरेंट्स हुड एन्जॉय कर रहे हैं. इन दोनों के घर 6 नवंबर को प्यारी सी बिटिया आईं.
बेटी के जन्म के बाद से ही लगातार फैंस जहां इन दोनों की बेटी की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो वहीं..
वहीं बेटी के नाम को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच आलिया और रणबीर ने फैंस का एक इंतजार पोस्ट के साथ खत्म कर दिया.
इस स्टार कपल ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया और एक पोस्ट के साथ नन्हीं परी के नाम को रिवील किया. जाने रणबीर आलिया की बेटी के यूनिक नाम का प्यारा मतलब
रखा ये यूनीक नाम
आलिया ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- 'नाम राहा ( प्यार दादी ये नाम रखा) जिसके कई सारे मतलब होते हैं...
राहा का अर्थ है दिव्य पथ. स्वाहिली में इसका मतलब खुश है. संस्कृत में राहा एक वंश बढ़ाने वाला है. बांग्ला में - आराम, कम्फर्ट, राहत, है.
वहीं अरबी में इसका मतलब शांति है. इस नाम का मीनिंग खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है. उसके नाम के जैसे ही..
जैसे ही जब हमने उसे पहली बार गोद में लिया था, सारी फीलिंग्स को महसूस किया था. शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को फिर से जीवन देने के लिए,
ऐसा जीवन देने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू ही हुई है.' तो है न रणबीर और आलिया की बेटी का यूनिक और बेहद ख़ास नाम !
Read More