तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 14 साल पूरे होने ही वाले हैं. इन 14 सालों में जहां इस शो ने कामयाबी के नए झंडे गाड़े हैं तो वहीं

कई कलाकारों के शो छोड़ने की वजह से इसकी लोकप्रियता पर थोड़ा ही सही लेकिन असर जरूर पड़ा है. अब तक अटकलें ही लगाई जा रही कि..

 टप्पू यानि राज अनादकट (Raj Anadkat) भी इस शो से विदाई लेने वाले हैं लेकिन अब ये लगभग कन्फर्म ही हो गया है.

दयाबेन, मेहता साहब के बाद अब टप्पू ने छोड़ा शो काफी समय से टप्पू का किरदार शो में नहीं दिखाई दे रहा है. शो में इसका कारण टप्पू का पढ़ाई के लिए मुंबई से बाहर जाना बताया जा रहा है.

लेकिन असल में खबर थी कि वो अब शो को अलविदा कह चुके हैं अभी तक इस पर केवल बातें ही हो रही लेकिन अब खबर आई है कि..

राज अनादकट बॉलीवुड के लिए राह पकड़ चुके हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी. रणवीर सिंह के साथ वो बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं

इसी के साथ ये साफ हो गया है कि दयाबेन, मेहता साहब के बाद अब टप्पू भी शो से अलग हो गए हैं और जल्द ही उन्हें सब बड़े पर्दे पर देखेंगे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ.

पिछले कई सालों में कई कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं. इनमें से कुछ किरदारों में नए चेहरे नजर आ रहे हैं तो कुछ की वापसी अब तक नहीं हुई है.

आलिया भट्ट ने सुनाई गुड न्यूज़, शादी के 2 महीने बाद ही हुवी प्रेग्नेंट, सोशल मिडिया में शेयर करके सुनाई सबको यह गुड़ न्यूज़ !