कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है.

इस शो में बहुत से सितारे गए तो कई एक्टर्स इस शो का हिस्सा भी बने, लेकिन इन सभी उतार-चढ़ाव के बाद भी ये शो बदस्तूर जारी है.

इस शो को हाल ही में शैलेश लोढ़ा  (Sailesh Lodha) ने अलविदा कहा, जिसके बाद फैंस काफी उदास भी हुए थे, लेकिन अब..

लेकिन अब एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकट  भी शो छोड़ने वाले हैं.

क्या टप्पू भी छोड़ने वाले हैं शो टप्पू के किरदार में दिखने वाले राज अनादकट भी पिछले काफी दिनों से शो में नहीं दिखाई दे रहे हैं.

अब खबर सामने आ रही है कि राज अनादकट भी शो छोड़ सकते हैं और इस बात का अंदाजा तब लगा जब शो की टीम ने 14 साल पूरे होने पर बड़ा जश्न किया था..

टप्पू यानी राज इस पार्टी में नजर नहीं आए थे. इस मामले को लेकर अब राज अनादकट ने खुद प्रतिक्रिया दी है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राज अनादकट (Raj Anadkat) ने बताया कि मेरे फैंस और ऑडियंस सब जानते हैं कि..

मैं सस्पेंस बनाने में कितना माहिर हूं. जब उनसे पूछा गया कि सस्पेंस कब खत्म होगा तो उन्होंने कहा कि मैं अपने फैंस को अपडेट कर दूंगा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के राज अनदकट का रिलीस हुवा नया गाना, किया मशहूर टीवी एक्ट्रेस कनिका मान को प्रपोज़ !