Raj Anadkat Kanika Mann new Song: अब तक टप्पू के किरदार में छाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) अपने करियर को लेकर काफी गंभीर हैं

यही वजह है कि अब वो दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी खूब फोकस कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने रणवीर सिंह संग तस्वीर शेयर की थी..

राज जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. वहीं उस प्रोजेक्ट से पहले राज का म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

नए गाने में छाए टप्पू तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनादकट का नया गाया रिलीज हो गया है जिसका टाइटल है-Sorry Sorry.

इस गाने में वो राज अनादकट के साथ कनिका मान भी नजर आ रही हैं और दोनों एक दूसरे के लव इंट्रेस्ट बने हैं.

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ चुके हैं राज काफी समय से राज अनादकट तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नजर नहीं आ रहे हैं.

उनके शो से नदारद होने के पीछे कहा जा रहा है कि वो इसे अलविदा कह चुके हैं क्योंकि अब वो दूसरे कामों में हाथ आजमाना चाहते हैं.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि वो किसी खास प्रोजेक्ट पर बॉलीवुड स्टार के साथ काम कर रहे हैं

हालांकि वो प्रोजेक्ट क्या है ये उन्होंने रिवील नहीं किया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही राज रणवीर संग सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.

प्रियंका चोपड़ा इस दिन शेयर करनेवाली है बेटी मालती का चेहरा, प्रियंका की माँ ने किया खुलासा !