तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जो ना हो सो थोड़ा. एक झमेला खत्म होने से पहले यहां दूसरा झमेला शुरू हो जाता है.

अभी नींबू का मामला सुलझा भी नहीं था कि एक नए मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. जेठालाल बन गए हैं

गोकुलधाम के सेक्रेटरी और आत्माराम भिड़े हैं इस बात से अंजान और जब उन्हें ये बात पता चलेगी तो बड़ा हंगामा होना तय है.

दरअसल, ये सब हुआ है एक बड़े संकट के कारण जो सोसायटी पर मंडरा रहा है. गोकुलधाम सोसायटी के नाम नगरपालिका का नोटिस आ गया है

और ये नोटिस पानी की सप्लाई काटने के लिए है. लेकिन भिड़े है कि सोसायटी से नदारद है.ऐसे में जेठालाल को..

ऐसे में जेठालाल को इसकी भनक लग गई है. अगर समय रहते ये नोटिस हासिल नहीं किया गया तो बड़ी गड़बड़ हो सकती है.

पानी की सप्लाई कट सकती है जिससे हर किसी को परेशानी होगी. ऐसे में जेठालाल खुद ही बन गए हैं सोसायटी के सेक्रेटरी.

वहीं जहां पानी की सप्लाई काटे जाने का नोटिस पहुंच रहा है तो वहीं गोकुलधाम के सभी सदस्य जा रहे हैं एक साथ मॉल में घूमने के लिए.

अब जहां पूरा गोकुलधाम पहुंच जाए वहां तो हंगामा होना लाजिमी ही है. ऐसे में क्या होगा कैसे सोसायटी वाले इस बड़ी परेशानी से निपटेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा

तारक मेहता की एक्ट्रेस ने तोड़ी सभी मर्यादा ! पूरा पढ़ने के लिए रीड मोर बटन पे क्लिक करे