तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाल ही में तेजी से कुछ नए किरदारों को जोड़ा जा रहा है तो कुछ पुराने किरदारों की वापसी की जा रही है.

इसी बीच खबर थी कि दयाबेन (Dayaben) और मेहता साहब (Mehta Sahib) की वापसी का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है.

जिसके लिए नए चेहरों की तलाश भी शुरू कर दी गई थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिलहाल मेकर्स ने इन किरदारों की तलाश बंद कर दी है.

नहीं होगी दयाबेन और मेहता साहब की एंट्री दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी कई सालों से शो से नदारद हैं तो वहीं लगभग डेढ़ महीने पहले शैलेश लोढ़ा भी शो को अलविदा कह चुके हैं.

वो हालिया किसी भी एपिसोड में नजर नहीं आ रहे हैं. हाल ही में शो के निर्माता असित मोदी ने ये तहा था कि चाहे कुछ भी हो..

शो में दयाबेन का किरदार वापस जरूर लौटेगा जिससे दर्शकों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन दिशा वकानी फिर मां बन चुकी हैं और

अब उनकी शो में आने की सभी उम्मीदें खत्म सी ही हो गई है. ऐसे में कहा जा रहा था कि इन किरदारों के लिए अब ऑडिशन लिए जा रहे हैं. पर अब खबर आई है कि फिलहाल ऑडिशन भी रोक दिए गए हैं

हालांकि एक-एक कर कुछ किरदारों को शो से जोड़ा भी जा रहा है. पिछले 9 महीने से शो में नट्टू काका का किरदार नहीं दिख रहा था. घनश्याम नायक के निधन के बाद इस रोल के लिए अब परफेक्ट चेहरा मिल चुका है.

सैफ अली खान के नवाबज़ादे इब्राहिम अली खान ने किया आलिया भट्ट को सीक्रेट मेसेज, आलिया ने सबके सामने सुनाके खोली इब्राहिम की पोल !