कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आते हैं.

Instagram/mmoonstar

इन्हीं में से एक किरदार ‘बबिता जी’ का है जिसे एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने निभाया है. सीरियल में दिखाया गया है कि ‘जेठालाल’ बबिता जी पर पूरी तरह से लट्टू हैं

Instagram/mmoonstar

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में भी बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता के कई चाहने वाले हैं और उन्हें समय-समय पर कॉम्प्लिमेंट देते रहते हैं.

Instagram/mmoonstar

जी हां, खुद मुनमुन दत्ता की मानें तो उनके कई शादीशुदा दोस्त हैं जो उनसे यहां तक कहते हैं कि, ‘तुम मेरी क्रश हो!’.

Instagram/mmoonstar

मुनमुन कहती हैं कि, उन्हें दोस्तों से मिले इन कॉम्प्लिमेंट को पाकर अच्छा लगता है. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘किस महिला को ऐसे अटेंशन नहीं मिलती?

Instagram/mmoonstar

मुझे भी अपने दोस्तों से कॉम्प्लिमेंट मिलते हैं और इनमें से कुछ तो शादीशुदा भी हैं लेकिन यह सभी कॉम्प्लिमेंट हार्मलेस और अच्छे होते हैं.’

Instagram/mmoonstar

मुनमुन दत्ता की मानें तो वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और ऐसा क्यों है इसके पीछे की वजह भी एक्ट्रेस ने बताई है.

Instagram/mmoonstar

मुनमुन की मानें उनके साथ एक बार बेहद खौफनाक हादसा हुआ था जिसके चलते उन्हें पुलिस की मदद तक लेना पड़ी थी.

Instagram/mmoonstar

मुनमुन ने बताया था कि एक बार किसी शख्स ने उन्हें घूर कर देखा था और उनके साथ छेड़छाड़ होने ही वाली थी लेकिन तभी उन्होंने पुलिस से मदद मांग ली थी.

Instagram/mmoonstar

उनके साथ छेड़छाड़ होने ही वाली थी लेकिन तभी उन्होंने पुलिस से मदद मांग ली थी. इस घटना के बाद से ही वे अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं.