मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू टाइटल जितने के बाद से ही कभी अपनी खूबसूरती तो कभी अपने बयानों को लेकर छाई हुई हैं.
अब एक बार फिर से हरनाज मे कुछ ऐसा कर दिया है जिससे हर त.रफ उन्हें के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, हरनाज ने एक इवेंट से.
अपने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ड्रॉप की हैं जिन्हें देखकर फैंस को पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की याद आ रही है.
अपने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ड्रॉप की हैं जिन्हें देखकर फैंस को पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की याद आ रही है.
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता और हरनाज के एक जैसे लुक के कोलाज बनाकर फैंस शेयर कर रहे हैं. सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं
कि हरनाज और सुष्मिता का ये लुक इतना ज्यादा सेम है कि फैंस इसमें अंतर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. नेटिजंस का मानना है कि
नेटिजंस का मानना है कि हरनाज फैशन और लुक्स के मामले में सुष्मिता से काफी प्रभावित हैं और उन्हें कॉपी करती हैं.
आपको बता दें कि हरनाज कौर जहां साल 2021 में मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं तो वहीं साल 1994 में सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं.
हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने पर सुष्मिता सेन ने उन्हें बधाइयां भी दी थीं. सुष्मिता ने लिखा था, 'ये बात, हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 तुम पर बहुत गर्व है.
बधाई हो हरनाज संधु, भारत का प्रतिनिधित्व इतनी खूबसूरती से करने और 21 साल में मिस यूनिवर्स का ताज वापस लाने के लिए शुक्रिया.