'एक विलेन 2' के प्रमोशन में बिजी अर्जुन कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्तों को लेकर खूब लाइमलाइट में रहते हैं.
अब अर्जुन कपूर अपना एक घर बेचने को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बन गए हैं. दरअसल अर्जुन कपूर ने हाल ही में बांद्रा वेस्ट में..
बांद्रा वेस्ट में '81 औरेट बिल्डिंग' में अपार्टमेंट 16 करोड़ रुपये में बेच दिया है. एक्टर का ये घर मलाइका के घर के पास ही था.
बहन अंशुला ने साइन किए पेपर 4,364 वर्ग फुट का यह फ्लैट केसी मार्ग पर इमारत की 19वीं मंजिल पर है. हालांकि, फ्लैट बेचने के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है..
'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन का ये फ्लैट 4364 स्क्वेयर फीट में है, जिसे एक्टर ने 4 करोड़ रुपए के घाटे में बेचा है.
बेहद लैविश था ये घर
अर्जुन का ये घर सी-फेसिंग था, जहां से वर्ली सी-लिंक का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
इस फ्लैट में स्पा, लाइब्रेरी, पूल जैसी कई लग्जरी सुविधाएं थीं. फिलहाल, अर्जुन जुहू वाले घर में रहते हैं. वहीं, .उनकी लेडी लव..
मलाइका '81 औरेट बिल्डिंग' में ही रहती हैंमलाइका के अलावा इस बिल्डिंग में सोनाक्षी सिन्हा, करण कुंद्रा और क्रिकेटर पृथ्वी शॉ भी रहते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म 'कुत्ते' और 'द लेडी किलर' है.
आलिया भट्ट और सोनम कपूर के साथ साथ यह हीरोइने भी है प्रेग्नेंट, दिखाया सबके सामने बेबी बंप !