करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) में अपनी बहन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ
अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक बहुत सी बातें कीं. शो में अर्जुन ने अपने रिलेशिनशिप को लेकर कहा कि वो मलाइका को..
डेट करने से पहले उनके बेटे यानी अरहान के बारे में सोचते थे क्योंकि वो भी ऐसे माहौल में रह चुके हैं.उन्होंने कहा कि वो..
वो मलाइका की जिंदगी में ऐसे ही घुस सकते क्योंकि उनका भी परिवार है और बतौर बॉयफ्रेंड वो मलाइका के परिवार की इज्जत करते हैं.
शादी नहीं करना चाहते अर्जुन
करण जौहर की ओर से पूछे गए शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि..
मैं फिलहाल अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं. साथ ही मैं प्रोफेशनली और स्टेबल होना चाहता हूं. इसके आगे उन्होंने कहा कि..
मैं जिंदगी में वो काम करना चाहता हूं जिससे मैं अंदर से खुश रहूं तभी मैं अपने पार्टनर को भी खुश रख पाउंगा.इसके आगे..
करण ने मलाइका से उनके रिश्ते को लेकर एक सवाल किया कि उन्होंन अपने रिश्ते को पब्लिक करने में इतना वक्त क्यों लगाया.
जिसपर अर्जुन ने कहा कि मैं एक न्यूक्लियर फैमिली में पला बढ़ा हूं जहां सबकुछ देखना बहुत आसान नहीं था लेकिन सबकुछ देखकर भी अपनाना पड़ता था.
लोगों को दर्जा देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये एक समझदारी है कि उसकी पहले की जिंदगी एसी थी कि उसका एक बच्चा है और..
उसका एक बच्चा है और मुझे इसके बारे में सबकुछ पता है. लेकिन, आप आगे का भविष्य पहले से नहीं सोच सकते.कॉफी विथ करन शो में अर्जुन ने किया था खुलासा !
लाल सिंह चड्ढा को हिट कराने के लिए आमिर खान ने रचा यह सीक्रेट टोटका, जानकर रह जायेंगे हैरान !
Read More Stories