अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और उनकी कजिन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) कॉफी विथ करण के आने वाले एपिसोड में एक साथ दिखने वाले हैं.

इस एपिसोड में हेविली प्रेग्नेंट सोनम (Heavily Pregnant Sonam Kapoor) ने अपने भाई अर्जुन की सेक्स लाइफ को लेकर..

एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि अर्जुन मलाइका (Malaika) को डेट करने से पहले किन लड़कियों के साथ रात बिता चुके हैं..

बहन Sonam ने Arjun की सेक्स लाइफ पर किया बड़ा खुलासा प्रोमो में कुछ बात करते समय करण जौहर ने प्रेग्नेंट सोनम से पूछा कि..

उनकी ऐसी कौन सी सहेलियां हैं जिनके साथ सोनम के भाई सो चुके हैं यानी सोनम के अपने भाई और कजिन्स उनकी किन सहेलियों के साथ रातें बिता चुके हैं.

इसपर सोनम ने कहा कि वो इस बारे में डिस्कस नहीं करना चाहती हैं लेकिन उनके भाइयों ने किसी को भी नहीं छोड़ा है.

सोनम के इस जवाब ने करण और अर्जुन, दोनों को ही दंग कर दिया था. इसपर करण चीखकर बोलते हैं कि सोनम के भाई किस तरह के हैं.

अपने आप को बचाने और टॉपिक को अवॉइड करने के लिए अर्जुन चिल्ला रहे हैं, 'भाई छोड़ो, सोनम तुम किस तरह की बहन हो..

जो ये बातें सबके सामने कर रही हो!' सोनम के बयान के हिसाब से अर्जुन मलाइका को डेट करने से पहले सोनम की सहेलियों के साथ कोजी हो चुके हैं.

जाने अर्जुन कपूर के फोन में किस नाम से सेव रखते है गर्ल फ्रेंड मलाइका अरोरा का नाम ? कॉफी विथ करन में पूछा सवाल !