बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों कारण जोहर के चैट शो कॉफी विद करण के चलते सुर्खियों में बने हुए है।
दोनों ने शो में कुछ ऐसे खुलासे किए है, जिसे जानने के बाद फंस काफी हैरान है।आमिर ने कहा फिल्म की फीमेल लीड एक्ट्रेस के लिए करीना कपूर पहली चॉइस नहीं थी।
ये थी करीना को फिल्म में न लेने की वजह दोनों स्टार्स करण जौहर के शो में पहुंचे है। कारण ने इस शो के दौरान आमिर खान से फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर कई सवाल किए।
लेकिन एक सवाल ऐसा था जिसने सबके कान खड़े कर दिए। कारण ने आमिर खान से पूछा, क्या करीना कपूर इस फिल्म के लिए आपकी पहली चॉइस थीं।
इसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि नहीं, इस फिल्म में हम किसी 25 साल की एक्ट्रेस को लेना चाहते थे। क्योंकि हम इस फिल्म में..
18 से लेकर 50 साल उम्र का सफर दिखाना चाहते थे, इसी वजह से करीना कपूर इस फिल्म की पहली चॉइस नहीं थी। इसके आगे आमिर..
इसके आगे आमिर खान ने बताया, कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कई सारी नई एक्ट्रेस के वीडियो दिखाएं, इसमें एक वीडियो करीना कपूर का भी था।
उनके वीडियो को देखने के बाद मैं समझ गया इस फिल्म के लिए यही सबसे अच्छी एक्ट्रेस हैं। हम लोग जो एज ग्रुप को लेकर चल रहे थे, उस विचार को हमने पीछे छोड़ दिया।
लाल सिंह चड्ढा का हो रहा है विरोध आमिर और नागा चैतन्य की इस फिल्म को लेकर काफी विरोध हो रहा है। इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है।