बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है. फैंस अब इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच करीना ने ऐसी बात कह दी है कि उनके फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं होगा.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनका छोटा बेटा जेह अली खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा है,
इसलिए ये फिल्म उनके लिए काफी स्पेशल है. करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर शेयर किया है.
इसके साथ करीना कपूर ने लिखा है, 'एक महामारी, दो लॉकडाउन, और बाद में एक बेबी. मेरी सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक क्योंकि मेरे जेह बाबा भी इस फिल्म का हिस्सा (मेरे टम्मी में) हैं.
अद्वैत और आमिर को धन्यवाद, जिन्होंने ना सिर्फ मुझे बल्कि हम दोनों को इसमें शामिल किया. ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी.'
आपको बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) शूटिंग के दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने दूसरे बेटे जेह अली खान के साथ प्रेग्नेंट थीं.
उन्होंने बीते साल 21 फरवरी, 2021 को पैदा हुआ है. करीना ने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों में भी खूब काम किया और इस फिल्म के शूट को कंपलीट किया.
यही नहीं फिल्म के कई हिस्से तो करीना ने जेह की डिलीवरी के बाद भी शूट किए. अद्वैत चंदन की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये फिल्म हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. आपको बता दें इसी फिल्म के लिए टॉम हैंक्स को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.
सोशल मिडिया पे इस फोटो में बूढी कहनेपर फेन्स पे भड़की करीना कपूर, पूरा पढ़ने के लिए रीड मोर पे क्लिक करे !