Kareena Kapoor Pregnancy: करीना कपूर आये दिन सोशल मिडिया पे सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसी ही एक और बात जब लोगो को पता चली तो करीना कपूर फिर से लोगो के रडार में आ गई है।

जी हां आज कल करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मिडिया पे ट्रोल होती दिख रही है। नटिज़न्स यह अनुमान लगा रहे थे की करीना कपूर वापस से प्रेग्नेंट हो चुकी है।

उसके बाद करीना कपूर की एक फोटो सामने आयी है और फोटो में करीना कपूर का बेबी बंप दिख रहा है। जैसे ही यह फोटो लोगो के सामने आयी यह फोटो सोशल मिडिया पे आग की तरह वायरल होने लगी है।

उसके बाद करीना के तीसरी बार प्रेग्नेंसी को लेकर फेन्स उनको जम के ट्रोल करने लगे और पूछने लगे की क्या यह बात सच है की करीना तीसरी बार प्रेग्नेंट है?

लोगो की बार-बार प्रतिक्रिया को देख आखिर करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। चलिए आपको आगे बताते है की करीना ने आखिर क्या कहा।

करीना कपूर का लंदन में दिखा तीसरी प्रेग्नेंसी का बेबी बंप ! करीना ने प्रेग्नेंट होने को लेकर ऐसा जवाब दिया है जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी।

करीना और सैफ अपने बच्चों के साथ इस वक्त लंदन में हैं। वो सभी वहाँ छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं से करीना और सैफ की उनके एक दोस्त के साथ फोटो सामने आई थी।

इसमें करीना ने ब्लैक कलर का टॉप पहन रखा था। लोग उसे देखकर कहने लगे कि स्टॉक में करीना का बेबी बंप दिख रहा है। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई।

हर तरफ करीना और सैफ के तीसरे बच्चे की चर्चा होने लगी। कई लोग करीना और सैफ को तीसरे बच्चे के लिए ट्रोल भी करने लगे।

करीना ने किया यह खुलासा ! करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लिखी है। इस स्टोरी में करीना ने लिखा है, ''ये तो पास्ता और वाइन का असर है, काम डाउन, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूँ''।

''सैफ कहते हैं कि देश की आबादी बढ़ाने के लिए पहले ही उन्होंने अपना काफी योगदान दे दिया है''। करीना ने अपने जवाब में अपने पति सैफ अली खान को ही ट्रोल कर दिया है।

सुष्मिता सेन के ललित मोदी से अफेयर के चलते एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बड़ी बात !