करीना कपूर (kareena Kapoor) दो बेटों की मां बन चुकी हैं और दोनों ही बार वो महिलाओं के लिए एक अलग ही मिसाल बनीं.
प्रेग्नेंसी में वर्क आउट करने से लेकर बाहर निकलकर खूब काम करने तक करीना ने दिखा दिया कि इस फेज में भी कैसे खुद को फिट रखा जा सकता है
और फिट रहते हुए खूब काम भी किया जा सकता है. अब उसी तरह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी प्रेग्नेंसी के दौरान रेस्ट करने के बजाय खूब काम कर रही हैं.
इस बारे में करीना से पूछा गया तो उन्होंने भाभी आलिया (alia bhatt) को लेकर क्या जवाब दिया चलिए बताते हैं आपको.
आलिया भट्ट को लेकर क्या बोलीं
करीना कपूर से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि वो आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी में काम करने को लेकर क्या सोचती हैं.
इस पर करीना का जवाब था कि य सब उस इंसान पर ही निर्भर करता है कि वो सीमाओं को तोड़कर कितनी चुनौतियों का सामना कर सकता है.
करीना ने बताया कि वो साढे 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं जब उन्होंने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की.वहीं आलिया की बात करें तो..
प्रेग्नेंसी में ही उन्होंने हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की जो उनके लिए एक अलग ही अनुभव था. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने खुद ये रिवील किया कि..
उस वक्त उनका फिल्म की कास्ट और क्रू ने कितना ध्यान रखा और इसलिए उन्हें जरा भी परेशानी नहीं हुई.जबकि वो वहां पूरी तरह अकेली थीं.
Read More Stories