सोशल मीडिया पर हमारे बॉलीवुड सेलेब्स खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर हमें अपने और करीब लाते हैं

लेकिन ऐसे भी मौके आए जब ये सेलेब्स ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहे और बेहूदा कमेंट्स से परेशान होकर कई सेलेब्स ने तो सोशल मीडिया ही छोड़ दिया.

अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ ये हुआ तो उन्होंने इसे हल्के मे ना लेते हुए ट्रोल करने वाले की ही क्लास लगा दी.

हुआ ये कि करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा हाल ही में करन जौहर की पार्टी में पहुंचीं जहां उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक कर शेयर की थीं.

इन्हीं तस्वीरों पर किसी सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘3 बुड्ढी’. जब ये कमेंट करीना कपूर ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया..

उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दिया और लिखा- " मैं इन टिप्पणियों पर देखती रहती हूं! तो क्या बुड्ढी का मतलब अपमान होता है?

मेरे लिए यह सिर्फ एक शब्द है ... एक शब्द जिसका मतलब है बड़े होना। हाँ हम बड़े हैं और समझदार हैं लेकिन ना आपके पास नाम है, ना चेहरा.

हाल ही में तीनों सहेलियों को करन जौहर की पार्टी में बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में देखा गया था. करीना कपूर जहां शिमरी सिल्वर फ्रॉक स्टाइल आउटफिट में दिखी थीं

तो वहीं मलाइका ने बिना शर्ट ब्लेजर पहन पार्टी में आग ही लगा दी वहीं अमृता का स्टाइलिश लुक भी खूब चर्चा में रहा था.

विराट अनुष्का ने पहली बार शेयर की वामिका की फोटो हुई जमकर सोशल मिडिया पे वायरल ! जानकारी के लिए रीड मोर पे क्लिक करे !