यूं तो करन जौहर (Karan Johar) काफी साल पहले ही टीवी पर डेब्यू कर चुके हैं. उनका कॉफी विद करन (Koffee With Karan) जबरदस्त हिट रहा लेकिन
बीते साल करन जौहर बिग बॉस ओटीटी से जुड़े और उन्होंने इसके पहले सीजव को होस्ट किया. वहीं अब खबर है कि करन जौहर को
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने रिप्लेस कर दिया है और वो गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ मिलकर अव इसके दूसरे सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं.
हालांकि ये खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में कही तो जा रही हैं लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.हालांकि कहा जा रहा है कि..
कंगना रनौत के शो लॉक अप में करण कुंद्रा के आने से काफी फायदा हुआ था लिहाजा इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
लॉकअप के कुछ खास एपिसोड के बाद ये पहला मौका होगा जब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ जुड़ेगे.
बिग बॉस से ही दोनों की बनी जोड़ी
बिग बॉस 15 सीजन काफी चर्चा में रहा था और इस बार इस शो में बतौर कंटेस्टेंट करण कुंद्रा औऱ तेजस्वी प्रकाश नजर आए थे.
शुरुआती कुछ हफ्तों के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे और फिर देखते ही देखते इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई.
घर से निकलने के बाद भी इनका प्यार कायम रहा और फिलहाल दोनो टीवी के पावर कपल बने हुए हैं जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं तो पैपराजी के भी फेवरेट हैं.
टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश क्या अब करेगी बॉलीवुड में एंट्री ? पूरा पढ़े रीड मोर पे क्लीक करे...
Read More Stories