कपिल शर्मा शो का नया सीजन काफी चर्चा में आ गया है और इसकी वजह है एक-एक कर तमाम बड़े कॉमेडियन और कलाकारों का शो को छोड़ना.

पहले कृष्णा अभिषेक फिर भारती सिंह और अब खबर है कि शो में चंदू चायवाले का किरदार निभाते आ रहे चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया है.

हैरानी की बात ये है कि वो शो का लेटेस्ट प्रोमो शूट भी कर चुके थे और ये प्रोमो रिलीज भी हो चुका था लेकिन अचानक..

लेकिन अचानक सब तैयारियों के बाद उन्होंने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) से हाथ पीछे खींच लिए हैं. जिसकी वजह भी अब सामने आ गई है.

शो छोड़ने की ये वजह जैसे ही चंदन प्रभाकर के शो छोड़ने की खबर सामने आई तो इसके पीछे तरह तरह अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चंदन प्रभाकर सालों से चंदू चायवाले का किरदार निभाते आ रहे हैं वो इससे बोर हो चुके हैं. यही वजह है कि अब..

उन्होंने इससे थोड़ा ब्रेक लेने का मन बनाया है. लेकिन अब सवाल ये कि क्या ये विचार चंदन के दिमाग में तब नहीं आया जब उन्होंने शो के लिए प्रोमो शूट किया था.

खैर, अंदर की बात क्या है वो तो अंदरवाले ही जानते हैं लेकिन चंदन के शो को क्विट करते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बातें होने लगी हैं.

कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक के बाद अब यह कॉमेडियन भी नहीं दिखेगा शो में, खुद बताई वजह !