कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर माहौल को रंगीन बनाने के लिए हंसी-मजाक का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभार ये मजाक उन्हीं पर भारी पड़ जाता है.
पिछले दिनों अक्षय और कपिल के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं. कपिल ने मजाक-मजाक में कुछ ऐसी बातें कह दीं कि वो अक्षय को नागवार गुजरीं..
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' का प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचेंगे.
इस दौरान कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार का जमकर मजाक उड़ाया है. अक्षय के इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में कपिल अक्षय की उम्र का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. एक्टर के हाव-भाव देखकर तो यही लग रहा है कि उन्हें कपिल का ये मजाक कुछ खास पसंद नहीं आया.
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ 'द कपिल शर्मा' पर पहुंचे हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा कहते नजर आ रहे हैं, 'जब हम स्कूल में थे ये माधुरी दीक्षित और आयशा जुल्का के साथ रोमांस कर रहे थे.
जब हम कॉलेज में आए ये बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस कर रहे थे. अब कियारा आडवाणी, कृति सेनन और मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस कर रहे हैं.
हम तो बस इनकी एक्ट्रेस के इंटरव्यू करने के लिए पैदा हुए हैं.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.