बॉलीवुड धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की नई वेब सीरीज 'द फेम गेम' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है। 

एक्ट्रेस इस वेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं।  माधुरी अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचती हैं।

एक्ट्रेस जमकर कॉमेडी शो में मस्ती करती हैं।  कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक्ट्रेस की जमकर टांग खिंचाई भी करते हुए नजर आते हैं। 

कपिल शर्मा अपने मस्ती भरे अंदाज में माधुरी दीक्षित  के सामने उनके पति डॉ. श्रीराम नेने के बारे में पूछते हैं। जिसपर एक्ट्रेस शर्माते हुए दिखाई देती हैं।

कॉमेडियन माधुरी (Madhuri Dixit) से कहते हैं, 'आम आदमी के बस की बात नहीं है अपने दिल की धड़कन को संभालना, यही कारण है इन्होंने दिल के डॉक्टर से शादी की है।

कपिल इसी के साथ कहते हैं, 'मैम जब डॉक्टर नेने ने आपका पहली बार हाथ पकड़ा तो उन्होंने आई लव यू बोला या बोला कोई और डॉक्टर बुलाओ मेरे दिल की धड़कने तेज हो रही हैं.' 

कपिल शर्मा की इस बात को सुनने के बाद माधुरी दीक्षित खिल-खिलाकर हंसने लगती हैं। 'द कपिल शर्मा शो' का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। 

माधरी दीक्षित  अपनी स्माइल और खूबसूरती से कॉमेडी शो के सेट पर चार-चांद लगाती हुई दिखाई देंगी।  माधुरी दीक्षित कपिल शर्मा शो में अपनी लाइफ के कई किस्से शेयर करेंगी। 

द कपिल शर्मा शो' में माधुरी  एक सीक्रेट भी शेयर करती हुई बताएंगी कि कैसे वह अपनी फिल्म 'तेजाब' का गाना देखने के लिए बुर्का पहनकर थिएटर पहुंची थीं.