रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं.

इस कड़ी में रणवीर बहुत जल्द 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में नजर आएंगे. अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी को-स्टार शालिनी पांडे (Shalini Pandey) के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं.

तभी कपिल, रणवीर से दीपिका के बारे में कुछ पूछते हैं, जिसपर एक्टर उन्हें मजेदार जवाब देकर चुप करा देते हैं. रणवीर ने जवाब देकर कपिल की बोलती कर दी बंद

'10 साल से इसकी दीपू, दीपू मैं देख रहा हूं, इसलिए जब कपिल की शादी हुई थी, तो मैंने दीपिका से कहा था कि बेबी तू और मैं साथ चलेंगे इसकी शादी में.

इससे पहले शो का एक और प्रोमो सामने आया था जिसमें कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), रणबीर के डांस का मजाक उड़ाते नजर आते हैं.

वीडियो में आप देखेंगे कि सपना पार्लर का किरदार निभाने वाले कृष्णा, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के डांस स्टेप्स का जमकर मजाक उड़ाते हैं.

इस एक्ट के बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) रणवीर सिंह से मिलने आते हैं. सपना के किरदार में कृष्णा अभिषेक लहंगा-चोली पहने होते हैं.

सपना जैसे ही रणवीर से उनके हालचाल के बारे में पूछती है, तो रणवीर (Ranveer Singh) झट से सपना को गले लगा लेते हैं.