आईपीएल 2022 में विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुवे शतक जड़ दिया है। जोस बटलर इंग्लैंड की टीम से खेलते है।

जोस बटलर अच्छे विकेट किप्पर साथ साथ बेहत ही अच्छे हार्ड हीटर भी है। इंग्लैंड की टीम में भी जब भी जोस खेलते है तब तूफानी बल्लेबाज़ी का ही नज़ारा देखने को मिलता है।

वैसे ही इस आईपीएल 2022 में भी यही आलम रहा है। आपको बतादे की बटलर का यह तीसरा शतक है और आईपीएल इतिहास में वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ हो चुके है।

जोस बटलर लगातार 3 शतक लगानेवाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ बन चुके है। चलिए जानते है बटलर ने किन-किन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दरहसल राजस्थान और दिल्ली के बिच चल रही आईपीएल मैच में दिल्ली ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जोस बटलर और देवदत्त पडिकल ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत करते हुवे

जोस बटलर ने मात्र 57 गेंद में ही शतक जड़ दिया। वह सिसन के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी है। बटलर ने 9 चौके और 9 छक्कों के साथ 65 बोल खेलके 116 रन बनाये।

कप्तान संजू सेमसन ने भी चौके छक्के लगाके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया और फिर राजस्थान की पारी 20 ओवर खेलके 2 विकेट गवाके 222 रन का बड़ा स्कोर हासिल किया।

लेकिन आईपीएल के सभी खिलाड़ियों की बात करे तो एक ऐसा खिलाडी है जो जिन्होंने 4 शतक लगाये है जी हां हम बात कर रहे है, आईपीएल 2016 में 4 शतक जड़ने वाले..

विराट कोहली की अभी भी वह पहले पायदान पे बिराजमान है। लेकिन जिस तरह जोस बटलर बल्लेबाज़ी कर रहे है। लगता है उनके लिए विराट का रिकॉर्ड तोडना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

  Checkout More Stories