नया हो या पुराना, तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक एपिसोड दर्शकों को हंसाता-गुदगुदाता नजर आता है. हर एपिसोड में कोई ना कोई ट्विस्ट भरे रहते हैं.
जो दर्शकों को देखने में काफी एंटरटेनिंग लगते हैं. ऐसा ही एक ट्विस्ट भरा एपिसोड हम आपके लिए लेकर आए हैं.
इस एपिसोड में जेठालाल बबीता जी से प्यार का इजहार करते हुए बापूजी के सामने आई लव यू कह बैठते हैं. ऐसे में पीछे खड़े बाबूजी को यूं गुस्सा आता है कि
वह अपनी छड़ी उठा कर जेठालाल को मारने के लिए निकल पड़ते हैं. यह तो पीछे की कहानी है, शुरुआत तो कुछ और थी जो हम आगे चलकर आपको बताएंगे.
ऐसे ही एक एपिसोड में जब बबीता जी जेठालाल के पास एक चिट्ठी पढ़वाने लेकर आती है. तो चिट्ठी पढ़ने के बीच में कुछ ऐसा हो जाता है कि जेठालाल अपने बाबूजी से बाल-बाल पिटते हुए बचते हैं.
दरअसल बबीता जी को अय्यर साहब की बुक में से एक लव लैटर मिलता है, जो गुजराती में लिखा होता है. ऐसे में बबीता जी को आइडिया आता है कि इस लव लेटर को जेठालाल जी से पढ़ाया जाए.
जिसमें आई लव यू लिखा होता है. तभी बाबू जी की एंट्री हो जाती है और बाबूजी जेठालाल को गलत समझ बैठकर उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं
बाबूजी जेठालाल को गलत समझ बैठकर उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ऐसे में अपनी बातों को समझाते हुए और इस लेटर के बारे में बताते हुए जेठा पिटते-पिटते बचते हैं.