इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले. इसी लीग ने टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह जैसा बेहतरीन तेज गेंदबाज दिया.

बुमराह के साथ-साथ हार्दिक पांड्या भी इस लीग की देन हैं. अब आईपीएल 2022 में एक नया खिलाड़ी उभर कर सामने आया है.

नाम है तिलक वर्मा. तिलक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने इसको लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है.

अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल का  'इंडियाज गॉट टैलेंट' करार दिया है. उनका मानना है कि इस टीम ने कई खिलाड़ियों के करियर को संवार दिया.

अमित ने ट्वीट किया, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अब तिलक वर्मा. मुंबई इंडियंस आईपीएल की  'इंडियाज गॉट टैलेंट' है. इस टीम ने हर टैलेंट को प्लेटफॉर्म दिया है.

गौरतलब है कि अंडर 19 टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुके तिलक को मुंबई ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में भारी रकम देकर खरीदा था.

अगर तिलक के अब तक प्रदर्शन को देखें तो वह बेहतरीन रहा है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 27 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

तिलक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दमदार अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 61 रन बनाए थे.

वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अच्छा खेले थे. तिलक ने इस मैच में 15 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे.