India vs Pakistan T20 Wc: सिर्फ1 घंटे में बिक गए60 हज़ार टिकट: India vs Pakistan का मुकाबला हो और क्रिकेट के फेन्स उत्साहित ना हो ये तो हो नहीं सकता।

India vs Pakistan T20 Wc का यह मुकाबला अभी 8 महीने बाद खेला जाना है। यह महामुकाबला 23 अक्टूबर में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

ICC ने जैसे ही टिकट बेचना शुरू किया तो केवल 1 घंटे के भीतर ही सारे टिकट बिक गए। जिसमे भारत और पाकिस्तान के60000 टिकट तुरंत घंटे भर में बिक गए और हॉउसफुल भी हो गया।

60000 टिकट तुरंत घंटे भर में बिक गए और हॉउसफुल भी हो गया। भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के टिकट भी हाउसफुल होने की तैयारी में है।

भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को ग्रुप 2 में रखा गया है। भारत कुल 5 मैच खेलेगा और उसमे पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगा।

पिछली बार UAE में भारत पाकिस्तान मुकाबले में भारत को10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान से हार मिली थी।

भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीमेंSuper 12 में खेलती नज़र आएँगी। जबकि 4 टीमों पे फैसला अभी बाकी है, इन टीमों पर फैसला फरवरी और जुलाई के कवॉलीफायर में होगा।

भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीमें डायरेक्ट सुपर 12 में खेलेंगी। जिसमे न्यूज़ीलैंड,ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल है।

वही स्कॉटलैंड, नामीबिया, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका ड्रॉ से पहले कवॉलीफायर खेलेंगे। उसके साथ अन्य चार टीमें भी कवॉलीफायर में शामिल होगी।

BCCI 40,000 से 45,000 करोड़ में बेच सकती है Ipl के Media Rights और यह डील हुई तो BCCI होगी मालामाल - पूरा पढ़ने के लिए Read More पे क्लिक करे..