पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में बुरी तरह धोया है, तब से ही ये पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है.
भारत ने विराट कोहली की धुआंधार 82 रनों की नाबाद पारी के दम पर पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में 4 विकेट से धूल चटाई.
पाकिस्तान बुरी तरह पिटने के बाद हार मानने के लिए तैयार नहीं और उल्टा उनके फैंस चीटिंग के आरोप लगाकर अपनी बौखलाहट का नमूना पेश कर रहे हैं.
छिड़ा Twitter War
पाकिस्तान पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद दोनों देशों की कंपनियों में ट्विटर पर युद्ध छिड़ गया है.
विराट कोहली को लेकर किये गए एक कमेंट ने आग में घी का काम किया है. दरअसल, ट्विटर पर भारतीय फूड कंपनी जोमेटो और पाकिस्तानी कंपनी करीम के बीच जंग छिड़ गई.
हुआ यूं कि भारत ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह पीटा तो जोमेटो के एक कमेंट से पाकिस्तानी कंपनी करीम को मिर्ची लग गई.
जोमेटो ने किया था ये कमेंट
भारतीय फूड कंपनी जोमेटो ने टीम इंडिया की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय पाकिस्तान, हार का एक ऑर्डर? विराट ने आपको सर्विस की.
भारतीय फूड कंपनी जोमेटो के इस ट्वीट से पाकिस्तान, उसके फैंस और दुबई बेस्ड उसकी कंपनी करीम को बुरी तरह मिर्ची लग गई.
पाकिस्तानी कंपनी करीम को लगी मिर्ची
दुबई बेस्ड पाकिस्तानी कंपनी करीम ने अपनी बौखलाहट का नमूना पेश करते हुए टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोप लगाए.
पाकिस्तानी कंपनी करीम ने भारतीय फूड कंपनी जोमेटो को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे यहां चीट डे नहीं होता है.' इस जवाबी कमेंट से ट्विटर पर माहौल ओर गरमाया हुवा है !
पाकिस्तानी कंपनी करीम ने भारतीय फूड कंपनी जोमेटो को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'हमारे यहां चीट डे नहीं होता है.' इस जवाबी कमेंट से ट्विटर पर माहौल ओर गरमाया हुवा है !
पाकिस्तान के खिलाफ मैच जितने के बाद आखिर क्यों रो पड़े हार्दिक पंड्या, खुद बताई भावुक होने की वजह..