टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से पीटकर सभी देशवासियों को छोटी दिवाली पर जीत का शानदार तोहफा दिया है.

जीत पर दीये जल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया था.

इस तरह टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 160 रनों का टारगेट था.  जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया.

टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया था.

अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.

भुवनेश्वर ने बांध के रखा पाकिस्तान बल्लेबाज़ों को  पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए. वहीं अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को LBW आउट किया.

इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पैल में उन्हें LBW आउट करके तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी तोड़ी.

पाकिस्तान से विराट जित के बाद अनुष्का हुई इमोशनल, शेयर की विराट को लेके भावुक पोस्ट !