India vs Ireland: भारतीय टीम ने आयरलैंड टीम को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर

पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है.

हार्दिक ने दिया ये बयान मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना अच्छा है.

एक टीम के तौर पर हमारे लिए जीत बहुत ही अहम है. मैं इससे काफी खुश हूं. उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. मैंने उससे बातचीत भी की,

लेकिन मैं उसे ज्यादा मौके नहीं दे पाया. वह पुरानी गेंद से ज्यादा अच्छा करेगा. हार्दिक ने आगे कहा कि उमरान के पास प्रतिभा है. उम्मीद है उसे आगे मौका मिलेगा.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम ने शानदार बैटिंग की. आयरलैंड टीम ने भारत को जीतने के लिए 109 रनों का टारेगट दिया,

जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या ने शानदार स्ट्रोक खेले.

दीपक ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए और वहीं, हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया. इन बल्लेबाजों की वजह से ही भारतीय टीम को जीत हासिल हुई.

एमएस धोनी और विराट कोहली नहीं कर पाए, लेकिन हार्दिक पंड्या ने टी20 में रचा इतिहास ! पढ़े पूरी खबर...