टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीता. वहीं, दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 रनों से जीता.

अब टीम इंडिया 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर भिड़ेगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की तरफ..

अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़े बदलाव कर सकते हैं.

ओपनिंग जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. लेकिन वह बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं.

ऐसे में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार 53 रनों की पारी खेली थी.

नंबर 3 पे खेलेगा यह धाकड़ खिलाडी उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज़ी  नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाई थी.

5 नंबर पर स्टार हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. हार्दिक कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. वहीं, विकेटकीपर कार्तिक निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

गेंदबाज़ी करेंगे यह खिलाडी  तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है.

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है.वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सू्र्यकुमार, हार्दिक, कार्तिक, भुवनेश्वर, अर्शदीप, शमी, अक्षर, चहल.

दक्षिण अफ्रीका को खुलेआम चुनौती देगा यह भारतीय घाकड बल्लेबाज़, दिया यह चौकानेवाला बयांन, जाने पूरी खबर !