भारतीय टीम 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया ने ग्रुप-2 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है? टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.

यह होगी ओपनिंग जोड़ी  बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुलने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने दोनों ही मैचों में तूफानी हाफ सेंचुरी लगाईं.

ऐसे में उनका कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना बिल्कुल तय लग रहा है. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

नंबर 3 पर उतरेगा ये स्टार बल्लेबाज भारत के लिए नंबर तीन पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहलीउतरेंगे. नंबर तीन पर वह भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं.

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. इस टी20 वर्ल्ड कप में वह गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं

नंबर पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह मिल सकती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं.

विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को मिल सकती है. ऋषभ पंत जिम्बाब्वे के खिलाफ बिल्कुल फ्लॉप नजर आए थे.

इन गेंदबाजों पर होगी अहम जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल खलने नहीं दी है.

मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने उनका अच्छा साथ निभाया है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अश्विन और अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका कप्तान रोहित शर्मा हुवे चोटिल, अब क्या खेल पाएंगे अगला मैच ! जाने पूरी खबर !