ग्रुप-2 में सभी टीमों का एक-एक मैच बाकी है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेंगी?

पाकिस्तान टीम ने एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को 33 रनों से पटखनी दी. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गईं हैं.

साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) चार मैचों में दो जीत और 2 हार के बाद 4 प्वाइंट लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

भारतीय टीम चार मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पहले नंबर पर है. भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से होगा.

टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतकर 8 अंक लेकर आराम से सेमीफाइनल के क्वालीफाई कर सकती है.लेकिन पाकिस्तान का क्या होगा? चलिए जानते है..

पाकिस्तान को बड़े अंतर से दर्ज करनी होगी जीत Group-2 से अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है, तो फिर सेमीफाइनल में..

दूसरी टीम बनने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. इससे उसके 6 अंक हो जाएंगे.

पाकिस्तान को साथ ही ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाए, इससे उसके पांच अंक ही होंगे..

नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाए, इससे उसके पांच अंक ही होंगे और पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

विराट कोहली पर चीटिंग का आरोप लगाकर बुरा फंसा यह बांग्लादेशी क्रिकेटर, जाने क्या था विराट कोहली पर आरोप ?