आलिया भट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीस किया जा रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली द्वारा किया गया है।
फिल्म में आलिया भट्ट ने काफी चुनौती पूर्ण गंगूबाई का रोल निभाया है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी संजय लीला भंसाली की फिल्म रिलीस होने से पहले विवादों में दिख रही है।
इस फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया है। और कोर्ट तक पहुंच गए है। परिवार ने आपत्ति जताई है की उनकी माँ गंगूबाई को फिल्म में सोशल वर्कर की जगह प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है।
गंगूबाई को बना दिया सोशल वर्कर से प्रोस्टीटूट:
गंगूबाई के बेटे बाबुरावजी शाह ने कहा - हमारी माँ को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है।
जिससे हमारी फॅमिली के बारे में लोग बुरी बाते करते नज़र आ रहे है। जिससे हमारा परिवार काफी परेशान हो रहा है। वही गंगूबाई की नातिन भारती ने कहा -
फिल्म मेकर्स ने पैसा कमाने के चक्कर में हमारे परिवार के बारे में भी नहीं सोचा के उन पर क्या बीतेगी, इस फिल्म को लेकर हमसे कोई परमिशन नहीं ली गई नाही कोई हमारे पास आया है।
फिल्म के मेकर्स पर गुस्सा होते हुवे भारती ने कहा - मेरी नानी कमाठीपुरा में रहती थी तो क्या वहा रहनेवाली हर औरत वेश्या हो गई।
मेरी नानी ने 4 बच्चो को अडॉप्ट किया था वह बच्चे प्रॉस्टिट्यूट के थे। अब मेकर्स ने हमे ही इललीगल करार कर दिया है। हमारी नानी ने उस वक्त हमे गोद लिया था तब इस प्रकार के कानून नहीं थे।
लोग हमे अब वेश्या की औलाद कहकर बुला रहे है। भारती ने कहा - हम अपनी नानी के किस्से बड़े गर्व के साथ सुनाया करते थे। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीस हुआ...