एलोन मस्क को कौन नहीं जानता, आज कल दुनिया में यही तो छाये हुवे है क्यूंकि वह विश्व के सबसे अमीर आदमी बन चुके है। एलोन हमेशा सुर्खियों में रहते है
क्यूंकि वह विश्व के धन कुबेरो मेसे एक है तो ज़ाहिर है की सबकी निगाहें उन्ही पर टिकी होती है। और उनका अंदाज़ भी कुछ हर बार ऐसा ही होता है।
जिससे आज कल के युवा भी उनका बहुत बड़ा फेन बन चूका है। ऐसे में एक खबर आई है की दुनिया के सबसे धनवान आदमी और बिजनेसमैन ने इतिहास का सबसे बड़ा दान कर डाला है।
जी हा फ़ोर्ब्स की खबर के अनुसार मस्क ने नवम्बर 2021 में टेस्ला के 5 बिलियन डॉलर यानि के करीब 45000 करोड़ रूपये से ज़्यादा के शेयर्स एक चैरिटी में दान कर दिए है।
सिक्युरिटीज एंड एक्शचेंज कमीशन फाइलिंग के मुताबिक, एलोन ने 50,44,000 टेस्ला के शेयरों को नवम्बर के दौरान ट्रांसफर किये थे।
एलोन ने ट्वीट किया था के वह 6 अरब डॉलर का दान देना चाहते है। और उन्होंने उनके फॉलोवर्स से भी पूछा था के कोई बता सकता है की कैसे उनका पैसा दुनिया की भूख मिटा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार यह अबतक की किसी भी दान दी गई रकम में से सबसे बड़ी रकम है। यह रकम जिस चैरिटी को दान दी गई है उस चैरिटी का नाम सामने नहीं आया है।
नवम्बर में एलोन ने एक पोल जारी किया था और अपने फोल्लोवेर्स से पूछा था के क्या उनको टेक्स पे लगते आरोपों से बचने के लिए क्या उनको..
टेस्ला के 10% स्टॉक बेच देना चाहिए। जिस मे 35 लाख लोगो ने पोल में भाग लिया था और लगभग 58% लोगो ने हां कहा था...