आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी
(MS Dhoni)
ने गुरुवार को आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी.
सीएसके ने आधिकारिक बयान में कहा, एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व सौंपने का फैसला किया है.
टीम का नेतृत्व करने के लिए रवींद्र जडेजा
(Ravindra Jadeja)
को चुना है. वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे.
धोनी इस सीजन और 'उसके बाद' भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. एमएस धोनी ने जडेजा को कप्तानी हेंडओवर की है.
आखिर धोनी ने आईपीएल शुरू होने के दो दिन पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया? आइए इन पॉइंट्स में जानते हैं...
धोनी सीएसके को भले ही चार खिताब जिता चुके हों लेकिन अब उनकी परफॉर्मेंस चिंता का विषय बन रही है. उनकी उम्र 40 साल है.
हालांकि हर टीम चाहती है कि एक सफल कप्तान उनकी टीम से जुड़ा रहे लेकिन स्वयं की परफॉर्मेंस कप्तानी पर एक अतिरिक्त दबाव होता है.
पिछले दो सीजन से धोनी का बैटिंग एवरेज लगातार गिर रहा है. आंकड़ों के अनुसार, धोनी ने पिछले सीजन 16 मैचों में महज 16.28 की एवरेज से केवल 114 रन बनाए.
धोनी का यह रिटायरमेंट प्लान भी हो सकता है. हालांकि सीएसके के ट्वीट के अनुसार धोनी आगे भी टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे ..
लेकिन इस सीजन के बाद वह शायद ही अगला सीजन खेलते नजर आएं. धोनी खुद कई मौकों पर इसके संकेत दे चुके हैं..
जाने आईपीएल 2022 के यह 5 सुपर सीनियर्स खिलाडी इस उम्र में भी कैसे है इतने फिट?
Checkout More Stories