तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 4 सालों से दयाबेन की कमी काफी खल रही हैं उनकी वापसी का इंतजार करते-करते फैंस थक चुके हैं
लेकिन दिशा वकानी हैं कि शो में आ ही नहीं रहीं. कहा जा रहा था कि लॉकडाउन के बाद दयाबेन की वापसी हो जाएगी लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ.
वहीं दयाबेन का इंतजार सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि जेठालाल भी पलक पावड़े बिछाकर उनका इंतजार कर रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल ने खुद ही दयाबेन के शो में वापस ना आने की वजह बता दी है.
बातों ही बातों में उन्होंने बता दिया है कि उनकी वापसी क्यों मुमकिन नहीं हो पा रही है. 22 मार्च के एपिसोड में दिखाया गया है कि..
सभी अब्दुल की दुकान पर सोडा पीते पीते बात करते हैं और इसी बीच दयाबेन की बात छिड़ती है और जेठालाल बता देते हैं दयाबेन के वापस ना आने की वजह.
तो देखा आपने आखिर क्यों शो में नहीं आ पा रही हैं दयाबेन. खैर ये तो थी शो की बात. लेकिन रीयल लाइफ में क्या वाकई दिशा वकानी शो को अलविदा कह चुकी हैं?
ये बड़ा सवाल है. हालांकि ऐसा होता तो शायद मेकर्स अब तक नई दयाबेन ढूंढ चुके होते लेकिन दयाबेन की जगह अब तक किसी कलाकार ने नहीं ली है.
मां बनने के बाद से शो से दूर हैं दिशा वकानी:
दिशा वकानी ने साल 2017 में शो से ब्रेक लिया था. वो मां बनने वाली थीं लिहाजा वो मैटरनिटी लीव पर गईं.
शो से गए हुए 5 साल हो जाएंगे लेकिन इन पांच सालों में भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
Checkout More Stories